जमुई-जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने जिले में लगातार भारी वर्षा जारी रहने के कारण सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में 30 सितंबर और 01 अक्टूबर को शैक्षणिक कार्य स्थगित रखने का आदेश दिया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि जिले भर के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी प्राथमिक , मध्य तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों में भारी वर्षा के मद्देनजर शैक्षणिक कार्य स्थगित रहेगा।
उन्होंने विद्यालयों में गैर शैक्षणिक कार्य जारी रहने की जानकारी देते हुए कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।
श्री हिमांशु ने सम्बंधित अधिकारियों को जिला पदाधिकारी के आदेश को शत - प्रतिशत लागू किये जाने का निर्देश दिया है।
विस्तृत जानकारी के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा निर्गत आदेश संलग्न है।
No comments:
Post a Comment