बिहार में लाचार...सुशासन बाबू की सरकार.
ये तस्वीरें चीख-चीखकर बयान कर रही हैं कि बिहार में लालू के जंगल राज नहीं है तो क्या हुआ, सुशासन बाबू का कुशासन तो है.
पटना से महज 130 किलोमीटर दूर बिहार के बेगुसराय में बैखौफ अपराधियों ने गल्ला व्यापरी राजेश कुमार की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी. बेखौफ बदमाशों ने राजेश की दुकान में घुसकर कर्मचारियों को बंधक बनाया और लूटपाट करने के बाद राजेश की हत्या कर फरार हो अस्पताल पहुंचते ही राजेश ने दम तोड़ दिया. नीतीश बाबू के राज में बिहार में बेखौफ अपराधियों ने बीते चालीस दिनों में हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा से लेकर बेगूसराय तक आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को मौत की नींद सुला दिया है.....बिहार में अपराध की बाढ़ आई हुई है और सुशासन बाबू की सरकार चैन की बंसी बजा रहे हैं.
बिहार में 2020 में विधानसभा चुनाव से पहले लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं.........विधानसभा चुनाव में सीएम नीतीश कुमार ने जनता के लालू प्रसाद यादव के साथ गठबंधन बनाकर चुनाव लड़े थे..तब बिहार की जनता ने बंपर वोट देकर नीतीश कुमार को सीएम बनाया था.....आरजेडी के साथ मिलकर सरकार चला रहे नीतीश ने लालू यादव की पार्टी पर जंगल राज कायम करने का आरोप लगाकर आरजेडी से नाता तोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था..... आज सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी के डिप्टी सीएम सुशील मोदी के राज में आपराधी बिहार में बेखौफ होकर दिन-दहाड़े हत्या की वारदात को अंजम दे रहे हैं..... बिहार में कायम हो गए जंगल राज को नीतीश कुमार ने खत्म नहीं किया तो जंगल राज के खौफ से चुप बैठी बिहार की जनता चुनावों में सीएम नीतीश कुमार को सबक सिखा सकती है.....
लेखक vivek Shrivastava दिल्ली में टीवी पत्रकार हैं साथ ही एक बेहतरीन लेखक और विश्लेषक भी है आप इन्हें मेल के ज़रिए फीडबैक भेज सकते है जो ये रहा- livevivek0@gmail.com
Nitish kumar ke liye bura hai
ReplyDelete